10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नेपाली मूल का 01 युवक गिरफ्तार
मोरी – अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुये मोरी पुलिस द्वारा कल 23.12.2024 को मोरी, नेटवाड रोड देई पुल के पास से नेपाली मूल के एक युवक खडक सिंह पुत्र रामभक्त निवसी ग्राम त्रिवेणी ओडा नं0 01 गाबीस करेटी, जिला रोलपा नेपाल हॉल सामी बैनोल, थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना मोरी पर 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस टीम-
1-कानि0 नितीश
2-कानि0 आदित्य पंवार