बडकोट मे चरस के साथ 1 युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
बड़कोट – ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के नेतृत्व में बडकोट पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा नयाणा पुल, यात्री विश्रामगृह ग्राम पौन्टी बड़कोट के पास चैकिंग के दौरान सतीश नामक एक युवक को 400 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त- सतीश पुत्र हरिभगत लाल निवासी राणाचट्टी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष
बरामद माल- 400 ग्राम चरस ( करीब 80 हजार रु0)
पुलिस टीम-
1– उ0नि0 गम्भीर सिंह तोमर
2–हे0का0 मोहन ठाकुर
3- कानि0 सुनीत लखेड़ा
4- कानि0 सुनील जयाडा SOG
5– कानि0 अनिल तोमर SOG