रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ 17 की हुई मौत
नई दिल्ली – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ जमा होने से भगदड़ मच गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हुई कई लोगों की मौत के मामले में सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सच छिपाने की कोशिश कर रही है, जो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मौत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार मामले में जल्द से जल्द मृतकों और घायलों का आंकड़ा जारी करे। इसके अलावा, गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित करे।