उत्तराखंड

गोनगढ पट्टी के पौनाड़ा -लोदस मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त 2 लोगों की मौत

घनसाली – गोनगढ पट्टी के पौनाड़ा -लोदस मोटर मार्ग पर डमकोट के पास एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमे सवार दो लोगो को मौत हो गई जबकि अन्य 6 लोग घायल हो गए।घायलों में से एक महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि 5 लोगो का सी एच सी बेलेश्वर में उपचार चल रहा है।जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन संख्या यू के 0वाई सी ए 0332 दुध्याद्दी देवी मंदिर से पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को लेकर लोदस अपने घर जा रहे थे।जिसमे 20 लोग सवार थे। डमकोट के पास अचानक चालक संतुलन खो बैठा व वाहन करीब 30 फीट नीचे जा गिरा।सूचना पर थाना घनसाली पुलिस व एस डी आर एफ की टीम मौके पर पहुंची व ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाला।जिन्हे सी एस से बेलेश्वर लाया गया।जहां पर जोत सिंह पुत्र रूप सिंह 58 वर्ष निवासी ग्राम लोदस ,रचना पुत्री शूरवीर सिंह उम्र 13 वर्ष की रास्ते में मौत हो गई।जबकि जगदेई देवी पत्नी भगवान सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया है।अन्य घायलों में अंकिता पुत्री सोहन सिंह,रोहित पुत्र कुंवर सिंह ,पूनम पुत्र बुवर सिंह गीता पुत्र संजय तथा सोहन सिंह पुत्र मकान सिंह का सी एच सी बेलेश्वर में उपचार चल रहा है।थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि अन्य 11 लोग सुरक्षित है।जिन्हे अपने घरों को भेजा गया है। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह मौके पहुंचे। पूरी मदद का भरोसा भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!