20 लाख रुपए को ठिकाने लगा दिया ,नही बन पाया रास्ता व दीवार
पुरोला – पुरोला विधान में विकास के लिए सरकार करोड़ों रुपयों का आवंटन कर रही है लेकिन विभाग व ठेकेदार सरकारी धन को कैसे ठिकाने लगाते हैं उसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत ढुंकरा गांव।यह गांव गुंदीयाट के निकट है।ग्राम पंचायत ढुंकरा के विकास के लिए सरकार से अनुसूचित जाति योजना के अंतर्गत रास्ता व दीवार के लिए कार्यदायी संस्था विकास खण्ड पुरोला द्वारा 20 लाख रुपये दिए गए ।ठेकेदार ने मनरेगा से बनी 2016 की दीवार व रास्ते की पुताई कर 20 लाख को ठिकाने लगा दिया।अनुसूचित जाति योजना के अंतर्गत खडींचा रास्ता व दीवार को ग्राम पंचायत के ढुंकरा से मशीन तोक तक बनना था लेकिन पुराने रास्ते व दीवार को लगभग मात्र 200मीटर तक पुताई कर समाप्त कर दिया।विभाग द्वारा ठेकेदार को भुगतान भी हो गया ।
ग्रामीणों ने ठेकेदार को जब काम करने को कहा तो वह डराने धमकाने लग गया।जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कर दी गयी ।जब कार्यदायी संस्था विकास खण्ड अधिकारी सुरेश चैहान से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि मेरे संज्ञान में नहीं है यदि अनिमितताये होगी तो जांच टीम गठित कर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही होगी। पुरोला विकास खंड का यह पहला मामला नही है इस तरह करोड़ों रुपयों को ठिकाने लगाने पर हर विभाग लगा है । सरकार को सरकारी कार्यों की जांच टीम गठित कर कार्य सन्तोष जनक पाए जाने पर ही ठेकेदारों को भुगतान होना चाहिए।जिस कार्य मे गड़बड़ी पाई जाती है उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।