2025 -26 एक शैक्षिक संगोष्ठी तथा संगठन की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गोविंद सिंह राणा बने अध्यक्ष
पुरोला – जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विकास खण्ड के अंतर्गत रा इ का मोल्टाड़ी में को अभिभावक- शिक्षक संगठन सत्र 2025 -26 एक शैक्षिक संगोष्ठी तथा संगठन की नवीन कार्यकारिणी का हुआ । जिसमें गोविंद सिंह राणा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।
शैक्षिक संगोष्ठी में सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझाव व विचार दिए जो बहुत ही सराहनीय रहा। तथा नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध चयनित व गठन किया गया है।
लक्ष्मी प्रसाद बधानी प्रधानाचार्य( पदेन) उपाध्यक्ष संगीत बिजल्वाण सचिव सदस्य (सुमित्रा देवी, ललिता राणा, अंकित भंडारी, खजान चंद,महेश प्रसाद, कौशल्या देवी इत्यादि को सदस्य नामित किया गया। इसमें शिक्षकगण हरिप्रसाद,दलवीर ज्याड़ा, उज्जवल रावत, जगबीर पवार, पमिता रतूड़ी, रमेश शाह तथा प्रकाश चंद्र पूर्व पीटीए अध्यक्ष, विनय रावत एसएमसी अध्यक्ष इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अमर बत्रा द्वारा किया गया है।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी को सभी ने बधाई दी।