पलटन बाजार में 15 जगहों पर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
देहरादून – पलटन बाजार में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उपजे विवाद के बाद अब जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पूर्व में यहां पर महिला अपराध की शिकायतें दर्ज करने के लिए पिंक बूथ स्थापित किया गया था, और अब 15 जगहों पर 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
यह सभी कैमरे शहर कोतवाली से मानिटर होंगे। कैमरों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीडीए) भी लगाया गया है। यदि किसी जगह पर कोई अपराध या फिर जाम की स्थिति के चलते अनाउंसमेंट किया जाएगा।
पलटन बाजार शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है, यहां पर दून से ही नहीं उत्तराखंड व बाहरी राज्यों से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं।
सितंबर माह में एक छात्रा से हुई थी छेड़छाड़
बीते सितंबर माह में पलटन बाजार में मुस्लिम व्यक्ति (सेल्समैन) ने छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। आरोपित ने जूते दिखाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद पलटन बाजार में काफी हंगामा हुआ। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन के बाहर एकत्र होकर हंगामा किया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में पिंक बूथ व सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी।