केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले के 45 ग्रामों का हुआ चयन
उत्तरकाशी – केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले के 45 ग्रामों को आदर्श सौर ग्राम योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु चुना गया है। इनमें से सर्वाधिक सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापित करने वाले एक गांव को योजना के नियमों के अनुसार अंतिम रूप से आदर्श सौर ग्राम के रूप में चयनित कर एक करोड़ रूपये की लागत के सौर ऊर्जा से संबंधित कार्य स्वीकृत किए जाएंगे।
उरेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी रॉकी कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 1 किलोवॉट से लेकर 3 किलोवॉट तक के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा 1 किलोवॉट पर रु. 33 हजार, 2 किलोवॉट पर रु. 66 हजार तथा 3 किलोवॉट की परियोजना पर रु. 85800 का अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना में राज्य सरकार द्वारा भी 1 किलोवॉट पर रु. 17 हजार , 2 किलोवॉट पर रु. 34 हजार तथा 3 किलोवॉट पर रु. 51 हजार का अनुदान उरेड़ा के माध्यम से दिया जा रहा है।
आदर्श सौर ग्राम योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढावा देने हेतु गांवों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर एक हजार से अधिक जनसंख्या वाले 45 ग्रामों का चयन किया गया है। जिसमें विकासखंड डुंडा में बीरपुर, मातली, उडरी, कमद, गेंवला (ब्रहमखाल), जुणगा, ठाण्डी, डुण्डा, न्यूगाँव, पटारा, बरसाली, बडेथी, बौन तथा सिरी को चुना गया है। योजना के तहत विकासखंड चिन्यालीसौड़ में बणगांव, धारकोट, जोगत तल्ला, कुमाराड़ा, गढ़वालगाड़ तथा जेष्टवाडी और विकासखंड भटवाड़ी में मुखवा, हर्षिल, रैथल, भटवाड़ी, मनेरी, नेताला, गवाणा, डांग, कोटियालगाँव, कन्सेण तथा मानपुर को चुना गया है। इसी प्रकार विकासखंड नौगांव में खरसाली, नंदगांव, सरनौल, पौंटी, भंकोली, कफनौल तथा काण्डी और विकासखंड पुरोला में कंडियाल गांव,गंदियाट गांव तथा हुड़ोली के साथ ही विकासखंड मोरी में जखोली, दणगांण गांव, नानई तथा भीतरी को शामिल किया गया है। इन गांवों में से सर्वाधिक सौर ऊर्जा पावर प्लांट स्थापित करने वाले एक गांव में आदर्श सौर ग्राम योजना के तहत एक करोड़ रूपये की लागत के सौर ऊर्जा से संबंधित कार्य स्वीकृत किए जाएंगे।
योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, उत्तरकाशी मो. 7464895584 एवं अवर अभियन्ता उरेडा उत्तरकाशी मो. 9084853535 से संपर्क कया जा सकता है।