उत्तराखंड

4 तस्करों के  कब्जे से 840 ग्राम अवैध चरस तथा 02 पेटी अंग्रेजी शराब हुई बरामद, तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनो को किया सीज

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थो / अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त शिक्षण संस्थानों में पढने वाले छात्रों, कामकाजी युवकों तथा औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों को करते थे टारगेट

देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों/ शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना सेलाकुईपुलिस ने 600 ग्रा0 अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान  पुलिस द्वारा राजा रोड मजार के पास से एक अभियुक्त सालिम को 600 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह जनपद संभल उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा वर्तमान में पटेल नगर क्षेत्र में किराए पर रहता है तथा नशे का आदी है। अभियुक्त द्वारा मिर्जापुर सहारनपुर से चरस लाकर सेलाकुई के औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को बेचकर भारी मुनाफा कमाया जाता था।

अभियुक्त सालिम पुत्र तस्सबुर निवासी मोमिन मस्जिद के पास मंगल बाजार, ईदगाह रोड, संभल, उत्तर प्रदेश हाल निवासी बड़ी मस्जिद के पास माजरा, पटेल नगर, उम्र 27 से 600 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा रेलवे ग्राउंड चकशाहनगर के पास से एक अभियुक्त को 240 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गुड़बीर सिंह पुत्र ऋषि सिंह निवासी ग्राम रिक्षा पो0 – फिताड़ी थाना मोरी जिला उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष से 240 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

ऋषिकेश पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानो से 02 अभियुक्तो को 48-48 पव्वे MC DOWELLS N0-1 अग्रेजी शराब की अवैध तस्करी/विक्रय हुये 02 02 स्कूटियो के साथ गिरफ्तार किया गया, दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गय

1- राहुल जाटव पुत्र छोटे लाल जाटव R/0 गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी, थाना ऋषिकेश, देहरादून

2- दिनेश कुमार उर्फ गोलू पुत्र रमेश कुमार, निवासी- गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी, थाना ऋषिकेश, देहरादून

1- अभियुक्त राहुल जाटव के कब्जे से 48 पव्वे MC DOWELLS N0-1 अंग्रेजी शराब मय वाहन सं संख्या UK14J-6498 स्कूटी एक्टिवा

2- अभियुक्त दिनेश कुमार उर्फ गोलू के कब्जे से 48 पव्वे MC DOWELLS N0-1 अंग्रेजी शराब मय वाहन संख्या UK14.B-3525

पुलिस टीम

1- कानि0 सोहन सिंह
2-कानि0 आशुतोष कुमार
3-कानि0 दिनेश कामली
4- का0 शिवराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!