महाविद्यालय मोरी में एसडीआरएफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण
मोरी -जनपद उत्तरकाशी के मोरी विकास खंड में राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को एसडीआरएफ की टीम ने प्राक्रतिक व अप्राकृतिक आपदा में बचाव के गुर सिखाये।टीम लीडर इंस्पेक्टर जगतम्बा प्रसाद ने छात्र छात्राओं को बताया कि दैवीय आपदा में हमें एक दूसरे को कैसे बचाना है ।एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों के द्वारा डेमो दिखकर छात्रों को भी बारीकी से जानकारी दी गयी,ताकि कभी भी किसी तरह की आपदा से निपटा जा सके।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण छात्रों को देना जरूरी है ताकि किसी भी आपदाओं से निपटा जा सके।डॉ आशाराम बिजल्वाण ने एक दिवसीय प्रशिक्षण की सराहना करते हुए एसडीआरएफ के सभी लोगों को सुझाव दिया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को भी जानकारी हासिल होती है एवम प्रशिक्षण को एक दिवसीय न देकर कुछ और समय बढ़ा दिया जाना चाहिए। महाविद्यालय के डॉ बैपरी लाल डॉ चंद्रवती जोशी एवम सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।