ईवीएम मशीनो का प्रथम चरण का रेंडमाईजेशन हुआ सम्पन्न
उत्तरकाशी. – लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जिले की ईवीएम मशीनां का प्रथम चरण का रेंडमाईजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा संपन्न करवाया गया। कप्यूटर साफ्टवेयर के जरिए संपन्न कराए गए इस रेंडमाईजेशन के जरिए 965 ईवीएम व वीवीपैट में से विधानसभा क्षेत्र वार कुल 904 मशीनों का आवंटन किया गया।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित रेंडमाईजेशन में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राजनीतिक दलों को रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर निर्धारित नियमों और प्रक्रिया का पूरा अनुपालन करते हुए पारदर्शिता बरते जाने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजनीति दलों के प्रतिनिधि ईवीएम मशीनों के रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया और भली-भांति परख कर संतुष्ट हो लें, तभी आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले चरण में ईवीएम मशीनों की बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का रेंडमाईजेशन के जरिए में विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटन करने के बाद इन्हें दूसरे चरण में भी रेंडमाईजेशन के जरिए ही बूथवार आवंटन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कंप्यूरीकृत प्रक्रिया में गड़बड़ी, पक्षपात या हेराफेरी की कोई गुंजाईश नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल मशीनों के यूनिक नंबर वाले हर हिस्सों के आवंटन का डाटा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है ताकि अगले आवंटन, परिवहन व उपयोग के दौरान जरूरत पड़ने पर मिलान किया जा सके। जिलाधिकारी ने पारदर्शिता व निष्पक्षता के हित में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस रेंडमाईजेशन के जरिए आवंटित मशीनों के हिस्सों के सेट बनाने तथा अगले दौर में बूथवार ईवीएम आवंटन की प्रक्रिया में भी उपस्थित रहने का भी आग्रह किया।
प्रथम चरण के रेंडमाईजेशन के माध्यम से पुरोला विधान सभा क्षेत्र के लिए 362, यमुनोत्री के लिए 270 तथा गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र के लिए 272 ईवीएम मशीनों व वीवीपैट्स का आवंटन किया गया। इन मशीनों में रिजर्व व्यवस्था हेतु आवंटित मशीनें भी सम्मिलित हैं।
इस मौके पर सीडीओ एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नवाजिश खलिक, बृजेश कुमार, उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशमणि मिश्रा, अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार सहित कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि दिनेश गौड़, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि महावीर सिंह नेगी, सुरेन्द्र पंवार आदि उपस्थित रहे।