भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर लगाया परिवार वाद की परंपरा का आरोप
देहरादून – भाजपा ने कांग्रेस पर प्रदेश में लोकसभा प्रत्याशी चयन को लेकर परिवारवाद और मातृ शक्ति के अपमान का आरोप लगाया है । पार्टी प्रदेश मीडिया ब्रीफिंग में चुनाव प्रबंध समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा, हरीश रावत के बेटे को टिकट से स्पष्ट होता है कि परिवारवाद की कांग्रेसी बेल को देवभूमि में वे सींच रहे हैं । साथ ही एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट न देने पर, राज्य की स्वाभिमानी जनता द्वारा सबक सिखाने चेतावनी दी । रिस्पना पुल के पास भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित बैठक के दौरान उन्होने प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों सूची पर गंभीर सवाल खड़े किए । उन्होंने कहा, कांग्रेस ने उत्तराखंड में परिवारवाद की परंपरा को आगे बढ़ाने का जिम्मा अब हरीश रावत को सौप दिया है उन्होंने अपने बेटे को टिकट देकर दिलाकर ही सांस ली।। यह अलोकतांत्रिक एवं अफसोसजनक है कि अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को नकार कर, एक के बाद एक पूर्व सीएम परिवार के चौथे सदस्य को कांग्रेस का टिकट दिया गया। पहले बड़ा पुत्र, फिर पत्नी, फिर बेटी, अब छोटा बेटा अनेकों राजनैतिक लॉन्चिंग की कोशिश हुई लेकिन देवभूमि की महान जनता ने कभी परिवार वाद का समर्थन नहीं किया । लिहाजा गांधी परिवार की तरह रावत परिवार की इस लॉन्चिंग का भी असफल होना तय है । उन्होंने हरिद्वार के उन तमाम कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सहनुभूति है, जिन्हे परिवारवाद की गाड़ी को खींचना पड़ा रहा है । उनके भरोसा जताया कि जनता की तरह वहां के स्वाभिमानी कांग्रेसी भी इस परंपरा को स्वीकार नही करेंगे ।