उत्तराखंड

डीएम और एसपी ने गंगोत्री मार्ग का लिया जायजा

उत्तरकाशी  – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आसन्न चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के साथ आज गंगोत्री मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को यात्रा के बेहतर प्रबंधन व तीर्थ यात्राओं की सुविधा के लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुखवा में जाकर गंगा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों से यात्रा व्यवस्था को लेकर के चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा जी की डोली यात्रा के लिए पारंपरिक पैदल मार्ग की मरम्मत कर इसमें सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने के भी प्रयास किए जाएंगे।जिलाधिकारी ने हीना में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री यात्रा के इस प्रमुख इस पार्किंग स्थल पर चारधाम यात्रियों के पंजीकरण और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर स्थाई अवस्थापना सुविधा विकसित की जाएंगी। पार्किंग स्थल में यात्रियों के सुविधा के लिए स्तरीय रेस्टरूम, जलपानगृह, टॉयलेट व अन्य मार्गीय सुविधाओं की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने की हिदायत देते हुए जिलाधिकारी ने कहा की यमुनोत्री मार्ग पर भी इस तरह का एक केंद्र विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। यात्रा प्रबंधन और चरम यात्रा कल में भीड़ को सुविधाजनक रूप से रेगुलेट करने में इस तरह के केंद्र उपयोगी साबित होंगे जिलाधिकारी ने हिना पार्किंग स्थल में हाई मास्ट लाइट लगाए जाने और पार्किंग स्थल में स्थित निजी भूमि के स्वामी को इससे सटे किसी उपयुक्त स्थान पर भूमि देने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ ही गर्मकुंड गंगनानी में चल रहे सौंदर्यीकरण और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का भी जायाजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्म कुंड से लगे अतिक्रमण को हटाने से पहले स्थानीय लोगों से बातचीत कर निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर करने का प्रयास जाएगा।
जिलाधिकारी ने सुक्खी, झाला, हरसिल आदि जगहों पर भी यात्रियों की सुविधाओं को लेकर किये जाने वाले इंतजामों, यातायात व ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था के सम्बंध में भी अधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और यात्रा को सुरक्षित और निरापद संपन्न कराने के लिए सभी विभागों व संगठनों को प्रतिबद्धता से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा इस क्षेत्र की पहचान व आजीविका से भी जुड़ी है, लिहाजा हमें यात्रा व्यवस्थाओं पर प्राथमिकता से ध्यान देना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वह जल्दी ही दुबारा इस यात्रा मार्ग पर गंगोत्री तक निरीक्षण करेंगे। सड़क की स्थिति को सुधारने के लिए बीआरओ को कहा जा रहा है। प्रयास रहेगा कि सड़क को जल्द दुरुस्त करा लिया जाय।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, तहसीलदार सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!