होम वोटिंग की प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी
उत्तरकाशी – लोक सभा चुनाव के लिए दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो की होम वोटिंग की प्रक्रिया के तीसरे दिन जिले में 30 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार अब तक कुल 452 मतदाता होम वोटिंग कर चुके हैं जिनमें से जिनमें से 311 बजुर्ग एवं 141 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
जिले में होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए फार्म 12 डी में आवेदन करने वाले मतदाताओं में से कुल 484 मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 339 मतदाता तथा 145 दिव्यांग मतदाता सम्मिलित थे।
जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया गत 8 अप्रैल को शुरू हुई थी। इन तीन दिनों में पुरोला विधान सभा क्षेत्र में 94 बुजुर्ग व 25 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 119 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जबकि यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र में 91 बुजुर्ग व 63 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 154 मतदाताओं ने अपने घर पर मतदान किया है। गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र में में होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुल 179 मतदाताओं में 126 बुजुर्ग व 53 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।