उत्तराखंड

सीओ  बड़कोट ने  नौगांव व डामटा पर स्थानीय व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन व स्थानीय लोगों के साथ की बैठक

चारधाम यात्रा के सरल व सुगम संचालन पर की चर्चा

नौगांव – चारधाम यात्रा के सरल एवं सुरक्षित संचालन हेतु  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस दिन रात यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों मे जुटी है। यात्रा के परिपेक्ष्य मे आज 05.05.2024 को पुलिस उपाधीक्षक बडकोट,  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा यमुनोत्री धाम यात्रा पड़ाव की  चौकी नौगांव व पुलिस चौकी डामटा पर स्थानीय व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन, होटल संचालकों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित कर यात्रा रूट पर यातायात व अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के सम्बन्ध में चर्चा-परिचर्चा की गई। सभी से चारधाम यात्रा के दौरान सुगम व सुदृढ यातायात एवं पुलिस व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक मे सीओ  द्वारा बताया गया की चारधाम यात्रा को सरल व सफल बनाने मे स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, होटल कारोबारियों तथा लोकल जनता की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी होटल व्यवसायी अपने-2 होटल ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करें, कोई भी ढाबों पर अवैध रुप से शराब न परोसे उनके द्वारा सभी कारोबारियों को होटल ढाबों पर तीर्थंयात्रियों के लिये पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, होटल पर रुकने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं का विवरण हेतु रजिस्टर मेंटेन तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगावाने की हिदायत दी गयी। होटलों मे पर्याप्त पार्किंग न होने की स्थिति में तीर्थ यात्रियों व होटल पर ठहरने वाले लोगों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करने की हिदायत दी गई। टैक्सी यूनियन के पदाधिकारयों को परिवहन विभाग द्वारा तय रेट लिस्ट को वाहनों पर चस्पा कर सवारियों से निर्धारित किराया लेने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन मे क्षमता से अधिकारी सवारी न बिठाने तथा यात्रा के समय यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल मे पार्क करने हेतु बताया गया।

यमुनोत्री हाइवे पर डामटा के पास उनके द्वारा जाम/संवेदनशील स्थल का निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने हेतु सम्बंधित विभाग को अवगत कराया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!