उत्तरकाशी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लौटाई परिजनों की मुस्कान
उत्तरकाशी – उत्तराखंड पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं,व पुरुषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में दिनांक 01.05.2024 से 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके परिपेक्ष्य में जनपद स्तर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल, प्रशान्त कुमार के पर्यवेक्षण में उत्तरकाशी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा कल 07.05.2024 को गुमशुदा चंचल सिंह कुंवर S/O मोहन सिंह कुंवर उम्र-40, निवासी लामचौड़, हल्द्वानी जनपद नैनीताल को सकुशल बरामद किया गया है। गुमशुदा चंचल दिनांक 16.04.2024 को अपने दोस्त शिवम पाण्डेय के साथ होटल भण्डारी एनेक्सी भटवाड़ी रोड उत्तरकाशी में रुका था, दिनांक 17.04.2024 से चंचल सिंह कुंवर का अपने दोस्त शिवम पाण्डेय से सम्पर्क ना होना, जिसके सम्बन्ध में दिनांक 03.05.2024 को थाना कोतवाली उत्तरकाशी में गुमशुदगी संख्या- 05/24 पंजीकृत की गई थी। बीते रोज गुमशुदा को उत्तरकाशी पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा वन विभाग/थाना हर्षिल की पुलिस टीम के साथ मिलकर कनखू बैरियर,गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क उत्तरकाशी से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा परेशन स्माइल टीम एवं समस्त सहयोगी टीमों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, तथा उत्तराखण्ड़ पुलिस के “ऑपरेशन स्माइल” अभियान की सराहना की गई।
ऑपरेशन स्माइल टीम
1.ASI राजेन्द्र उनियाल
2.HC यशपाल चौहान
3.HC देवेन्द्र कुमार
4.HC माया असवाल
5.Ct नवीन रमोला।