नैटवाड़ इंटर कॉलेज तराश रहा खेल प्रतिभाओं को
छात्र – छात्राएं लिख रही हैं सफलता की इबारत
7 खेल प्रतिभाओं का राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन
उत्तरकाशी -मोरी विकास खंड के नैटवाड़ इंटर कालेज के छात्र छात्राओ ने अपना परचम लहराया।।नौगांव में संपन्न हुई जनपद चैंपियनशिप में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ की बालिकाओं कु0 बालेश्वरी, कु0 अंजलि, कु0 ऋतु डिमरी, कु0 शीतल ने विकास मोरी की ओर से खेलते हुए अंडर 17 बालिका कब्बड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में मोरी ने नौगांव को 30 – 16 के अंतर हरा कर जनपद चैंपियनशिप हासिल की है। इससे पूर्व लीग मैचों में पुरोला को 25 – 12 तथा भटवाड़ी को 48 – 06 हराया था।
वही दूसरी ओर अंडर 17 बालक वर्ग खो-खो में मोरी ने नौगांव को फाइनल में हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया । खो-खो टीम में राजकीय इंटर कॉलेज दोणी के बालकों का बर्चस्व रहा। विद्यालय की बालिका कब्बड्डी की चार बालिकाओं के साथ, अंडर 14 बालिका वर्ग में कुमारी रेणू , । 17 बालक कब्बड्डी में सतेंद्र सिंह तथा अंडर 17 बालक खो खो में दोणी के बालकों के साथ नैटवाड़ के केशव गौड़ का राज्य चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। इस प्रकार इस बार विद्यालय के कुल सात छात्र छात्राओं का राज्य के लिए चयन हुआ है।