उत्तराखंड

पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल ने चौथी बार बनाया रिकॉर्ड, सैकड़ों युवाओं को अब तक मिल चुका है रोजगार

पुरोला –   रिपोर्ट( चंद्रभूषण बिजल्वाण)  – कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो… ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल ने ।उत्तराखंड को सैन्य प्रदेश कहा जाता है। उत्तराखंड से हर परिवार से कोई न कोई युवा सेना में रहकर देश की सेवा कर रहा है । ऐसा माना जाता है कि भारत की सेना में हर 100वां सैनिक उत्तराखंड से है। ऐसे ही एक पूर्व सैनिक हैं राजेश सेमवाल हैं जो आज किसी परिचय के मौहताज नहीं है । सेमवाल ने गरीब युवाओं के लिए निःशुल्क सेना भर्ती ट्रेनिंग के लिए 2020 में वंदे मातरम फाउंडेशन की स्थापना करवा डाली । राजेश सेमवाल ने 2020 से अब तक 1740 गरीब युवाओं को ट्रेनिंग देकर आज डेढ़ सौ से ज्यादा युवक युवतियों का सेना सहित विभिन्न सरकारी विभागों में चयन हुआ है । राजेश सेमवाल के प्रशिक्षण से 2020-21 में 65 युवाओं में से 55 युवाओं का इंडियन आर्मी में चयन हुआ। और 2021 -22 में 52 प्रशिक्षण लिए रहे युवक युवतियों में से 48 युवक युवतियों का पुलिस ,फॉरेस्ट गार्ड ,एसएससी में चयन हुआ ।इस वर्ष चौथी बार 21 में से 19 युवक युवतियों ने अग्नि वीर परीक्षा में सफलता हासिल की । यह एक गौरव की बात है की एक पूर्व सैनिक जो गरीब युवकों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें सरकारी सेवाओं के साथ ही स्वरोजगार की ओर उन्हें बढ़ाने का प्रयास कर रहे है ।इसी के साथ युवाओं में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति को समूल नष्ट कर उन्हें अनुशासन , सदाचार, नैतिक शिक्षा देकर शिक्षा एवं भविष्य की प्रति जागरूक किया जा रहा है।

राजेश सेमवाल की उपलब्धियां को देखकर महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्ति गुरमीत सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हंस फाउंडेशन की मंगला माता, करनल गौरव सिंह, उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री, सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष मेजर जनरल मोहनलाल असवाल, सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा, सहित कई लोगों ने राजेश सेमवाल को सम्मानित एवं प्रस्तुत कर उनकी मेहनत निष्ठा और ईमानदारी के लिए प्रशंसा और प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गुरु रहे चन्द्र भूषण बिजल्वाण , शिव प्रसाद नौटियाल शास्त्री ‌ के साथ सभी गणमन्य, बुद्धिजीवियों ने राज्य सेमवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!