सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एक दिवसीय नशा मुक्त भारत अभियान
उत्तरकाशी – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एक दिवसीय नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर एवं वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु सुश्री अनुष्का वरिष्ठ राज्य समन्वयक, नशा मुक्ति भारत अभियान एवं सुश्री आयुषी चौधरी राज्य समन्वयक, नशा मुक्त भारत अभियान के द्वारा मास्टर ट्रेनर्स एवं वालंटियर को नशा मुक्त भारत अभियान हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट के ऑडिटोरियम आयोजित किया गया जिसमें जनपद के युवाओं को ड्रग्स से किस प्रकार दूर रखा जाए इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम , प्राथमिक उपचार एवं पुनर्वास हेतु किस प्रकार जागरूक किया जाए इसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही जितने भी मास्टर वॉलिंटियर्स और मास्टर ट्रेनर्स को उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया उन सभी को स्कूलों कॉलेज एवं आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्रियों इत्यादि को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त जनपद उत्तरकाशी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में आयोजित करवाने करवाने हेतु प्रशिक्षित किया गया ।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी सुधीर जोशी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग उत्तरकाशी, आदि के कार्मिक एवं विभिन्न एनजीओ, बुरांस पुरोला विकासखंड ,सौरव फाउंडेशन जनपद उत्तरकाशी एवं ग्लोबल इंस्टिट्यूट उत्तरकाशी के वॉलिंटियर्स एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री विपिन राणा, श्री राकेश लखेड़ा इत्यादि उपस्थित रहे ।