उत्तराखंड

विभागीय बैठकों के आयोजन हेतु वीडियो कान्फ्रेंसिंग को प्राथमिकता दी जाय- डीएम

उत्तरकाशी  – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी के नवीनतम अनुप्रयोगों को सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि विभागीय योजनाओं की जानकारी देने व फीडबैक लेने के लिए डिजीटल प्लेटफार्म्स का अधिकाधिक उपयोग किया जाय।

जिला मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में चारधाम यात्रा की मॉनीटरिंग करने के साथ ही निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों में सूचना प्रौद्यागिकी और डिजीटल माध्यमों के इस्तेमाल के अनुभव बेहतर रहे हैं। लिहाजा सभी विभागों को पारंपरिक सांचे से बाहर निकल कर अपनी दक्षता और क्षमता को बढाने तथा कार्यों में सुविधा, सरलता व पारदर्शिता के लिए नए व बेहतर अनुप्रयोगों को व्यापक स्तर पर अपनाने के लिए ध्यान देना जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य प्रमुख गतिविधियों के बारे में जानकारी व विजुअल्स नियमित रूप से ऑफिशियल ग्रुप्स व आफीशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा करते रहें और जनता से प्राप्त होने वाले फीडबैक पर तुरंत अपेक्षित कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय बैठकों के आयोजन हेतु वीडियो कान्फ्रेंसिंग को प्राथमिकता दी जाय। इससे बैठकों में जुड़ने वाले अधिकारियों के आवागमन में लगने वाले समय की बचत होगी और अन्य जरूरी कार्य भी प्रभावित नहीं होंगे। जिलाधिकारी ने जिले में स्थित बड़े विभागों को अपने कार्यालयों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के साथ ही सभी कार्यालयों में उपयुक्त कंप्यूटर्स व अन्य उपकरणों तथा इंटरनेट व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। ताकि जिले के विभिन्न हिसों में मौजूद कार्यालय व कार्मिक तथ अन्य प्रतिभागी सुगमता व सुविधाजनक ढंग से वर्चुअल बैठकों से जुड़ सकें।

इस मौके पर सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज मामलों की ऑनलाईन समीक्षा बैठक के लिए जिला मुख्यालय के वीसी रूम में मौजूद जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी कुछ देर के लिए क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक से ऑनलाईन जुड़े।
उल्लेखनीय है कि इस माह जिले की पॉंच क्षेत्र पंचायतों की बैठकों में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग कर सबसे अंत में चिन्यालीसौड़ की बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम तय किया गया था। लेकिन आज सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक के चलते जिलाधिकारी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में नहीं जा पाए थे। जिसके चलते अधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की बैठक से कुछ देर के लिए जिला मुख्यालय के वीसी रूम जुड़े।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, आरएन पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी बृजेश कमार तिवारी, नवाजिश खलीक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!