उत्तराखंड

बादल फटने के कारण ग्रामवासियों की नाप भूमि को हुई काफी क्षति

आराकोट  – दिनांक 05/07/2024 की मध्य रात्रि को पुरोला के आराकोट बंगाण क्षेत्र की ग्रामपंचायत सरास के ग्राम सल्ला के सल्ला खड़ मे बाढ़ एवं बादल फटने के कारण ग्रामवासियों की नाप भूमि को काफी क्षति हुई,गांव में मत्स्य विभाग द्वारा बनवाया गया मत्स्य पालन तालाब, गांव को पेयजल आपूर्ति से जोड़ने हेतु पेयजल विभाग द्वारा बनवाई गई पेयजल लाइन, गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग सभी बाढ़ की चपेट में आने के कारण पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
इस संबंध में  मनमोहन सिंह के साथ ग्रामीणों ने  उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवम  पुरोला,विधायक दुर्गेश्वर लाल या सरकारी विभागों  -जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ,
अधिशासी अभियंता जलनिगम ,मत्स्य विभाग उत्तरकाशी
को लिखित रूप में अगवत करवाते हुए क्षति का आंकलन कर ग्रामवासियों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए आग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!