आराकोट में दैवीय आपदा की मार से सेब बागवानी चौपट
आराकोट – विधानसभा पुरोला के आराकोट-बंगाण क्षेत्र की ग्रामपंचायत कलीच, थुनारा, झोटाडी, माकुडी,गोकुल, मौण्डा, बलावट,चिवां, दुचाणू किराणू,किरोली, मौजाणी,भुटाणू,पावली, सरास,ओडाठा,बामसु,थली,पेतडी,बेगल एवं क्षेत्र की अन्य कई ग्रामपंचायतो,गाँवों, तोक मे रात्रि को अत्यधिक आंधी तूफान आने के कारण सेब की तैयार फसल के साथ-साथ सेब के पेड़ भी गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई।
जिससे सेब बागवानों के सामने आर्थिक संकट बढ़ गया। इस संबंध में मनमोहन सिंह चौहान (सामाजिक कार्यकर्ता/ स्थानीय बागवान) ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी जिला उत्तरकाशी को पत्र लिखकर
अवगत करवाया एवं समस्त बागवानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही कर बागवानों की फसल एवं पेड़ो की क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।