उत्तराखंड

भविष्य की चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपटने में स्वयं को सक्षम बनाएं छात्र

उत्तरकाशी –  जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने छात्रों से अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने का आह्वान करते हुए कहा कि पढाई के साथ ही अन्य कार्यकलापों एवं कौशल को अपना कर वह भविष्य की चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपटने में स्वयं को सक्षम बना सकते हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडीटोरियम में दैनिक अमर उजाला द्वारा मेधावी छात्रों के सम्मान हेतु आयोजित ‘भविष्य ज्योति‘ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों को पढाई के साथ ही और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए दैनिक जीवन में काम आने वाले कौशल में प्रवीणता हासिल करने पर भी ध्यान देना चाहिए और खेलकूद गतिविधियां भी जीवनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। इससे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने में मदद मिलेगी और जीवन में पेश आने वाली कठिनाईयों व चुनौतियों का सामना करने की सामर्थ्य और आत्मविश्वास में भी बढोतरी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र आने वाले कल के बेहतर व जिम्मेदार नागरिक बन सकें, इसके लिए उन्हें बेहतर ज्ञानार्जन करने के साथ ही अपने घर व समाज में विद्यमान कौशल को आत्मसात कर हर परिस्थिति व प्रतिस्पर्द्धा के लिए स्वयं को तैयार होगा।
इस मौके पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने भी अपने विचार रखे। समारोह मे ऋषिराम शिक्षण संस्थान, केन्द्रीय विद्यालय एवं गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर उत्तरकाशी के मेधावी छात्रों के सम्मान हेतु जिलाधिकारी एवं प्राचार्य के द्वारा मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन विपिन नेगी ने किया। इस अवसर पर अमर उजाला के जिला प्रभारी अजय कुमार, नितिन रमोला, सूर्य प्रकाश नौटियाल, देशराज बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!