उत्तराखंड

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ

उत्तरकाशी – राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉक्टर बी एस रावत जी के द्वारा राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में किया गया जिसमे सी एम ओ सर द्वारा बच्चो को कृमि की जानकारी दी गई आज उत्तरकाशी जिले में समस्त स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, कॉलेज,प्राइवेट संस्थान ,पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं मदरसा आदि में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है जिला उत्तरकाशी में आज 102869 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवाइयां खिलाई जायेगी तथा आज जो बच्चे छूट जाएंगे उनको मॉप अप दिवस 18 एवं 19 सितंबर को दवाइयां खिलाई जाएगी ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाइयां खिलाई गई साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी एस पांगती जी द्वारा दवाई खिलाने के साथ कृमि से होने वाली समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी गई उनके द्वारा जानकारी दी गई की पेट मे कृमि होने के कारण एनीमिया, पेट में विभिन्न प्रकार की समस्याएं, शारीरिक विकास में अवरोध, अपने आस पास साफ सफाई खाना खाने से पहले हाथ धोना जरूरी है संबंधित सभी जानकारी दी गई आज जिले के समस्त ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों मे कृमि नाशक दवा अल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य श्री बी एस राणा जी द्वारा भी बच्चों को अल्बेंडाजोल दवाई खिलाई गई समस्त अध्यापक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आरकेएसके कार्यक्रम से आशीष सिंह नेगी, काउंसलर शशिबाला कैंतुरा, आशा कार्यक्रम से सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!