पुरोला टौंस वन विभाग के अंतर्गत बीट संख्या-8 में 2 दर्जन से ज्यादा हरे पेड़ों पर चली आरी
पुरोला – टौंस वन प्रभाग पुरोला में हरे पेड़ों का अवैध पातन धड़ल्ले से हो रहा है। अभी पिछली जांचे पूरी तरह से निपटी नहीं फिर भी लोगों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि दर्जनों पेडों को काट डाला।वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी।जिस बीट में ऐसा कारनामा हुआ वह वन विभाग के कार्यालय से मात्र 08 से 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ,लेकिन वन विभाग के रेंज अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। दर्जनों पेड़ एक रात में तो काटे नहीं गये होंगे।किसी मुखबिरी से ही वन विभाग तक जब खबर पहुँची तो आनन फानन में डीएफओ को स्वयं जांच में जाना पड़ा । गुंदियाटगांव बीट के कक्ष संख्या 08 के जंगल से 14 कैल के हरे पेड़ों के अवैध पातन हुआ पाया गया। वहां हरे पेड़ों के ठूडों को खोज कर, निकट संदिग्ध गांवों में दो दिनों तक वन विभाग की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
जिसमें वन विभाग की टीम द्वारा दो दिनों की खोजबीन में 81 नग कैल के बरामद कर लिए गये।तीन आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने पर डीएफओ डीपी बलूनी ने दो वन कर्मियों वन दरोगा दर्पण गुसांई, वन रक्षक यशवंत राणा को सस्पेंड कर दिया। पूरे प्रकारण की जांच हेतु टीम गठित कर जल्द रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
अवैध पातन करने वाले अभियुक्त 1- रोशन पुत्र खंतू, निवासी ढीकाल गांव
2- सुनील पुत्र गबलम, निवासी ढीकाल गांव
3-राजकुमार पुत्र वचन निवासी माडिया