यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधायक दुर्गेश्वर लाल ने पहाड़ी टोपी पहनाकर किया स्वागत
योगी को रवांई के मशाल गाँव आने का दिया निमंत्रण
विधायक दुर्गेश्वर लाल को योगी ने लखनऊ आने को कहा
देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड आने पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अपनी पहाड़ी टोपी पहनाकर भव्य स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ जैसे ही उत्तराखंड की धरती पर पहुँचे वे बड़े भावुक हो गए। उत्तराखंड की धरती पर जन्मे योगी को उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे विश्व में साफ छवि ने कारण वे जाने जाते हैं। दुर्गेश्वर लाल ने उनसे रंवाई घाटी मसाल गांव में आने का निमंत्रण दिया इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप रंवाई के मसाल गांव में भव्य मंदिर बनवाईए मैं जरूर आऊंगा। और योगी ने विधायक को लखनऊ आने का न्योता भी दिया कहा आप लखनऊ आइए हम रंवाई घाटी के मसाल गांव आने का कार्यक्रम बनाते हैं।
इस दौरान प्रदेश मिडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने भी योगी को रंवाई के मसाल गांव में आने का निमंत्रण दिया।
आपको बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रंवाई घाटी से बहुत गहरा संबंध में उनका बचपन रंवाई के मसाल गांव में भी बीता है इसलिए उनका रंवाई के प्रति विशेष लगाव एवं प्रेम है, इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल से मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अत्यंत प्रसन्न एवं भावुक हुए। योगी आदित्यनाथ का आज केदारनाथ का कार्यक्रम है।