उत्तराखंड

दून के एक नामी स्कूल में रैगिंग और यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ छात्र

देहरादून –  दून के एक नामी स्कूल में रैगिंग और यौन का मामला प्रकाश में आया है। छात्र  के पिता ने असम में बजीरो एफ आईआर दर्ज कराया है। उत्पीड़न के शिकार छात्र के पुलिस ने बुधवार को मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए। छात्र के माता-पिता मंगलवार को देहरादून पहुंचे थे। इस मामले मे डालनवाला में मुकदमा दर्ज हुआ था।

असम पुलिस के एक रिटायर्ड अधिकारी ने असम में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका बेटा दून के एक नामी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। आरोप है कि स्कूल में वरिष्ठ छात्रों ने उनके बेटे के साथ रैगिंग की। साथ ही उसका यौन उत्पीड़न किया। इस मामले के बाद वो छात्र को असम ले गए और वहां मुकदमा दर्ज कराया

वहां जीरो एफआईआर दर्ज कर डालनवाला ट्रांसफर कर दिया गया। अब डालनवाला पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। गत शुक्रवार को पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर जांच भी की थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि छात्र के परिजनों को देहरादून बुलाया गया था।
न्यायालय के आदेश पर छात्र के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए गए हैं। इन बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर  पुलिस जांच  में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!