पुरोला रेंज अधिकारी आँचल गौतम की रेंज में खूब फल फूल रहे हैं वन तस्कर, गत दिनों लगभग 3 दर्जन हरे पेड़ कट गए
पुरोला – पुरोला टौंस वन प्रभाग में वन तस्कर खूब फल फूल रहे हैं ,गत वर्ष देवता,कोठीगाड, आराकोट रेंज में जहाँ सैकडों देवदार के हरे पेड़ अधिकारियों की लापरवाही से काट दिए गए,उच्चाधिकारियों ने डीएफओ ,रेंजर व वन कर्मचारियों को निलंबित किया गया।वही पुरोला रेंज में गुंदीयाट गांव बिट में रेंज अधिकारी की लापरवाही से लगभग तीन दर्जन कैल के हरे पेड़ तस्करों ने काट डाले । जब मुखबीर ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी तो डीएफओ को स्वयं जांच में जाना पड़ा।वहाँ हरे पेड़ों को कटा देकर डीएफओ ने सबकी क्लास तो लगाई साथ ही वन दरोगा व वन आरक्षी को तत्काल निलंबित कर दिया।लोगों के जहन में बार बार यही सवाल उठ रहा है कि रेज अधिकारी को क्यों बचाया जा रहा है जबकि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रेंज अधिकारी की सह पर ही ये सब कुछ हो रहा है।
रेंज अधिकारी आँचल गौतम से जब इसकी जानकारी जाननी चाही तो फोन ही रिसीव नही किया।आँचल गौतम पुरोला रेंज के रेंज अधिकारी हैं।अधिकारी की मानसिकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आम लोगों से इनका किस तरह का व्यवहार होगा। पुरोला में बीडीसी की बैठक में प्रतिनिधियों ने इनकी के कार्यशैली पर कई बार प्रश्न चिन्ह लगाते हुए आँचल गौतम को भारी विरोध भी झेलना पड़ा।
डीएफओ डीपी बलूनी ने बताया कि पुरोला में रेंजधिकारी व अन्य कर्मचारियों के पद बहुत खाली है जिस बजह से भारी दिक्कतें हो रही है ,रेंज अधिकारी गौतम आँचल की भी बार- बार शिकायत मिल रही है यदि उनकी लापरवाही सामने आई तो जरूर कार्यवाही की जावेगी।