उत्तराखंड

उत्तरकाशी के दूरस्थ क्षेत्र हर्षिल मे एस0पी0 उत्तरकाशी ने ली व्यापारी व होटल कारोबारियों की मीटिंग

उत्तरकाशी – पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव द्वारा कल सीमान्त क्षेत्र हर्षिल मे स्थानीय व्यापारी, होटल कारोबारियों एवं सम्भ्रान्त लोगों के साथ गोष्टी का आयोजन कर* क्षेत्रीय समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, सभी से चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में फीडबैक लेते हुये यात्रा के बेहतर संचालन हेतु सुझाव लिए गए। मीटिंग में उनके द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि नशा एक सामाजिक क्राईम है, नशे की रोकथाम के लिए आम जनमानस का जागरुक होने के साथ-साथ आगे आना बहुत जरुरी है, उत्तरकाशी पुलिस नशे पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है, यदि आपके संज्ञान में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार के सम्बन्ध में कोई जानकारी रहती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी से कानून, शान्ति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
इस दौरान उनके द्वारा सभी व्यापारियों व होटल कारोबारियों को उनके कर्मिकों का पुलिस सत्यापन व होटलों में ठहरने वाले व्यक्तियों का डाटा सुरक्षित रखने की हिदायत दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!