टौंस वन प्रभाग पुरोला रेंज अधिकारी आँचल गौतम पर अब तक क्यों नहीं हुई कार्यवाही
पुरोला – टौंस वन प्रभाग पुरोला में वन तस्करों के कोई नया मामला नही की पहली बार हरे पेड़ काटे गए।गत वर्ष जहां देवदार के सैकड़ों हरे पेड़ कोठीगाड रेंज, देवता रेंज सहित अन्य रेंजों में काट दिए गए।
वही पुरोला रेंज में भी आफिस से मात्र 10 किलोमीटर गुंदीयाट गॉव में बीट संख्या -8 में 18 पेड़ कैल के हरे काट दिए गए।सूचना पर वन विभाग की टीम ने जगह जगह नजदीकी गांव में छापेमारी की तो 81 सिलेपर जब्त किए गए।तीन वन तस्कर डिकाल गांव के रोशन, सुनील व मांडिया के राजकुमार को गिरफ्तार किया गया।वन दरोगा दर्शन सिंह, वन आरक्षी यसवंत को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन रेंज अधिकारी आँचल गौतम पर अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई,जिस तरह जांच धीमी गति से चल रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है वन तस्करों को कहीं न कहीं वन अधिकारी सह दे रहें हैं।
रेंज अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए था।अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई ।