पुरोला के प्राथमिक विद्यालय छाड़ा के बच्चों ने किया गढ़भोज का आयोजन
पुरोला। बच्चों को अपनी संस्कृति व गढ़भोज बनाने की कला को सीखने के लिए सेवानिवृत्त अध्यापक चंद्रभूषण बिजल्वाण आज भी अपनी निःशुल्क सेवा देते आ रहे हैं ।प्राथमिक विद्यालय छाड़ा में वे हमेशा बच्चों को नए नए गुर सिखाते रहते हैं। बच्चों का मानसिक व विकास कैसे हो उसके लिए बच्चों के साथ हमेशा जुड़े रहते हैं।आज बच्चों के द्वारा कई तरह के गढ़वाली भोजन को बनवाया गया।
बच्चों ने गढ़भोज में असके, फाणा,गहत की दाल,चौंसा, सीडे आदि बनाये ।सभी बच्चों ने बड़े चाव से खाये।विद्यालय की प्रधानाचार्या कौशल्या बिजल्वाण ने बताया कि बच्चों की पढाई के साथ साथ उन्हें अपने संस्कृति की जानकारी भी जरूरी है। इसीलिए आज गढ़भोज का आयोजन किया गया।