मार्च 2025 उत्तराखंड की मुख्य सचिव बनी रहेंगी राधा रतूड़ी
देहरादून – उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। 30 सितंबर को उनका छह महीने का कार्यकाल समाप्त हो रहा था। कई दिनों से सियासी हलकों से लेकर सत्ता के गलियारों में राधा रतूड़ी को फिर सेवा विस्तार देने की चर्चाएं पहले से ही हो रही थीं।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज राज्यपाल से भी मुलाकात की। राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यदि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरीयता पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के प्रदेश के नए मुख्य सचिव होते।
1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रदेश सरकार ने छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था।उनका सेवा विस्तार 30 सितंबर को पूरा हो रहा था लेकिन उन्हें तीसरी बार 6 माह के सेवा विस्तार मिलने से मार्च 2025 तक मुख्य सचिव बनी रहेंगी।