अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास ने धनपुर गांव में जाकर धान की क्रॉप कटिंग में लिया भाग
उत्तरकाशी – धान की औसत पैदावार के आकलन के लिए अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास ने धनपुर गांव में जाकर धान की क्रॉप कटिंग में भाग लिया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत संसूचित धान की फसल की पैदावार के आंकड़े जुटाने के लिए उप तहसील जोशियाड़ा धनपुर गांव के काश्तकार मक्खन सिंह के दो अलग-अलग खेतों में अपर जिलाधिकारी रज़ा अब्बास की निगरानी में 30 वर्गमीटर के हिस्सों के चुना गया था। चुने गये क्षेत्र की क्रॉप कटिंग में पहले खेत में 15.20 किलोग्राम एवं दूसरे खेत में 13.50 किलोग्राम धान की उपज हासिल हुई।
इस दौरान अपर सांख्यिकी अधिकारी रमेश भारद्वाज, सुबोध राणा, राजस्व उप निरीक्षक राहुल उनियाल भी उपस्थित रहे।