लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कंपनी के मालिक और निदेशक हुआ गिरफ्तार
टिहरी – उत्तराखंड में धोखाधड़ी करने के लिए जगह जगह फर्जी कम्पनी व बैंक खोलकर लोगों के लाखों रुपये हड़प रहे हैं । जन संचय निधि कंपनी खोलकर बैंक से अधिक ब्याज का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कंपनी के मालिक और निदेशक को गिरफ्तार किया है। पुलिस कंपनी की सहनिदेशक की भी तलाश कर रही है। आरोपियों ने चंबा में कंपनी का कार्यालय खोला था। हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में कंपनी की उप शाखा खोलकर लोगों से आरडी और एफडी के नाम पर करीब 80 लाख रुपये एकत्रित किए थे। समयावधि पूरी होने पर जब लोगों ने अपना जमा पैसा मांगा, तो कंपनी भाग गई।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जन संचय निधि कंपनी खोलकर हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में करीब 100 लोगों से आरडी-एफडी के नाम पर 70-80 लाख एकत्रित करने के बाद फरार चल रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जन संचय निधि कंपनी के मालिक प्रदीप सुयाल पुत्र राजेंद्र सुयाल निवासी बुरांशखंडा चंबा टिहरी हाल निवासी तुनवाला देहरादून और धनीराम चमोली पुत्र ब्रह्मानंद चमोली निवासी बुरांशखंडा कंपनी निदेशक और दीपिका पंवार सह निदेशक ने मसूरी रोड चंबा में जनवरी 2017 में मुख्य कार्यालय खोला था।