उत्तराखंड

अधिकारी ने महिला कर्मी के साथ कि छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी  – जनपद उत्तरकाशी  के एक सरकारी विभाग की एक महिलाकर्मी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में नगर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। महिला पर आरोप है कि उनके अधिकारी ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग  किया तथा उसके बाद  ही छेड़खानी करने लगा।नगर कोतवाली अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को एक सरकारी विभाग की महिलाकर्मी ने लिखित तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने अपने विभाग के विभागाध्यक्ष पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि गत सप्ताह विभाग की एक ऑनलाइन मीटिंग के लिए वह अपने वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय के कंप्यूटर पर पीपीटी तैयार कर रही थी। तभी उनके अधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।
पीड़िता महिला  कर्मी काफी देर तक सहन करटी रही  लेकिन जब उन्होंने बोलना बंद नहीं किया तो वह कार्यालय के दूसरे कमरे में चली गईं। उनका अधिकारी वहां भी आ गया और छेड़खानी करने लगा। किसी प्रकार पीड़िता वहां से बाहर आ गई। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर में पीड़िता ने वरिष्ठ अधिकारी की हरकत के बाद मानसिक तनाव होना बताया है। कोतवाल ने कहा कि इस संबंध में पहले संबंधित विभागीय महिला संबंधी आंतरिक समिति इसकी जांच करेगी। उनकी जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!