उत्तराखंड

एनडीपीएस एक्ट के मामले मे 07 वर्ष से फरार चल रही दो महिला वारंटियों को दून पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

देहरादून  – मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु गैर प्रांत रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा वाद सं0 320/17 तथा वाद सं0 319/17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त गणों के गैर जमानती वारंट/82 सीआरपीसी जारी किए गए थे। अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा सर्विलांस के माध्यम से उनके सभी सम्भावित स्थानो पर पुलिस टीमों द्वारा लगातार उनके सभी सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी गयी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दोनो अभियुक्ताओं  हिना पत्नी फैजल तथा  हिना पुत्री नदीम को उनके दिल्ली स्थित आवास नंद नगरी दिल्ली से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता/वारंटी
(1) हिना पुत्री नदीम निवासी सुंदर नगरी के-ब्लॉक थाना नंद नगरी दिल्ली हाल पता आजाद कॉलोनी थाना पटेल नगर उम्र 24 वर्ष
(2) हिना पत्नी फैसल निवासी आगल भट्ट क्लेमेंट टाउन हाल पता एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम जनपद देहरादून एवं सुंदर नगरी दिल्ली उम्र 35 वर्ष

पुलिस टीम
1- उ0नि0 तनुज शर्मा
2- का०1148 अजय कुमार
3- म0हे0का0 वंदना नौटियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!