ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव -रा बा इ कालेज पुरोला ने मारी बाजी
पुरोला – पी एम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हुडोली में खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला के मार्गदर्शन एवं प्रधानाचार्य ललिता प्रसाद सेमवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित चंद्रभूषण बिजल्वाण रहे।चंद्रभूषण बिजल्वाण ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह इस आधुनिक युग में विज्ञान और तकनीकी का भरपूर उपयोग करके अपने जीवन को सफलता की और अग्रसर करें । अपने स्थानीय आधार पर छोटे छोटे विषयों को लेकर विज्ञान और विज्ञान की अवधारणा को जोडते हुए रचनात्मक, सृजनशीलता के साथ आगे बढने का प्रयास करें ।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह नेगी एवं मनमोहन सिंह राणा अध्यक्ष शिक्षक अभिभावक संघ तथा विशेष अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान हुडोली चंद्र मोहन उपस्थित रहे! प्रधानाचार्य ललिता प्रसाद सेमवाल ने छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपना कर अपनी शैक्षिक उपलब्धियां प्राप्त कर अपना जीवन संवारने का आह्वान किया।
तत्पश्चात विज्ञान महोत्सव 2024 के विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न विषयों में ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव सीनियर वर्ग मे– खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मे कुमारी शिविका रा बा इ कालेज पुरोला प्रथम,प्राकृतिक खेती मे शिवानी ,स्नेहा रा बा इ कालेज पुरोला – प्रथम ,सारिका रा बा इ कालेज पुरोला द्वितीय ,कचरा प्रबंधन मे अंशिका, रागिनी रा बा इ कालेज पुरोला प्रथम ,सुकन्या नाथ रा बा इ कालेज पुरोला द्वितीय ,आकाश, अखिलेश जीआईसी हुडोली द्वितीय ,सलोनी जी एच एस एस कुमोला तृतीय ,संसाधन प्रबंधन मे कुमारी सुषमा रा बा इ कालेज पुरोला प्रथम,कुमारी आशिका, अर्चिता रा बा इ कालेज पुरोला द्वितीय ,काजल जी आई सी गुन्दियाट गांव तृतीय ,जूनियर वर्ग में– रा कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सौंदाड़ी प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेली द्वितीय ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरोला तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रथम, द्वितीय ,तृतीय, स्थान प्राप्त छात्र छात्राओ को प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कृत किया गया इस अवसर पर निर्णायक के रूप में लज्जा रतूड़ी दिनेश रावत,शमशेर सिंह चौहान , विजेंद्र सिंह रावत सुरेश शाह यशपाल सिंह चौहान , चंदन सिंह चौहान , जय लक्ष्मी रावत, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता विजेंद्र विश्वकर्मा ने किया तथा इस अवसर पर पूजा कन्याल, आशीष कुमार नवीन कुमार विनोद कुमार कुमारी विजेता भंडारी किशन सिंह गुसाई अनिल चौहान गौरव नौटियाल श्री लब्बू राम प्रजापति जगत कुमार अध्यापक/ कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ब्लाक समन्वयक जगजीवन शाह ने सभी मार्ग दर्शक शिक्षको काबाल वैज्ञानिकों अतिथियों अभिभावकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । चयनित छात्र छात्राओं को जनपद स्तर केलिए शुभकामनाऐं दी।