पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरीमोहन ने दिखाया सरकारी तंत्र को आइना
पुरोला से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क तीन माह से थी बन्द
करोड़ों की सड़क नहीं झेल पाई बरसात
पुरोला। जनपद उत्तरकाशी के पुरोला में जुलाई में आयी आपदा के बाद, पुरोला -पोरा कमलनदी बाईपास मोटर मार्ग तीन महीने तक बंद बन्द पड़ी थी, लेकिन संबंधित विभाग पीएमजेएसवाई बजट का रोना रो कर कोई पहल नहीं कर सका।दैवीय आपदा के समय पुरोला में जिलाधिकारी सहित सचिव आपदा, सचिव मुख्यमंत्री तथा कमिश्नर गढ़वाल भी दौरे पर आए थे । अधिकारियों ने क्षेत्र वासियों को शीघ्र आपदा की भरपाई करने सहित क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों को शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया , लेकिन तीन माह बाद भी यह मोटर मार्ग नही खोला गया।
जब तहसील दिवस में भी यह मामला उठाया गया तो पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत करने में बीस लाख रूपए खर्च आएगा और बजट उपलब्ध नहीं है। तीन माह से लगभग दर्जनों गांव के लोगों को खाशी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था।कई बार विभागों के चक्कर काटने के बाद लोग नगरपंचायत अध्यक्ष हरिमोहन के पास गये।हरिमोहन ने उन्हें तत्काल रोड को ठीक करने का भरोसा दिया।
अगली ही दिन हरिमोहन ने कुछ जनप्रतिनिधिगण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से 20 लाख के काम को अपने निजी संशोधनों से सड़क को ठीक करवाया दी। रामा सिराई की लाइफ लाइन कहलाने वाले मार्ग को यातायात हेतु सुचारू रूप से खोल दिया गया है । जहां सरकार आपदा के नाम पर करोड़ों रुपये ठिकाने लगा रही है वही जमीनी हकीकत का आईना दिखाने से सरकार ने नुमाईंदे भी दबी जुबान से नगरपंचायत अध्यक्ष हरिमोहन की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।