जीतमणि पैन्यूली ने शिक्षक संघ की मण्डल कार्यकारणी के पदाधिकारियों का किया भव्य स्वागत
पाँच नवम्बर को श्रीनगर गढ़वाल में पुरानी पेंशन की बाहाली के लिए विशाल रैली
देहरादून। एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रांतीय कार्यकारिणी ने प्रांतीय कार्यालय धर्मपुर में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली की अध्यक्षता में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया, जिसमें राजकीय शिक्षक संघ की मंडल कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया और महामंत्री रवि शंकर गुसाईं , मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटवाल के साथ साथ पूरी कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया। मंडलीय अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया और महामंत्री रवि शंकर गुसाईं कुमाऊं मंडल ने प्रांतीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को एक अक्टूबर को दिल्ली में सम्पन्न हुई सफलतम पेंशन शंखनाद महारैली हेतु धन्यवाद एवं बधाई दी, और 1 अक्टूबर की ही भांति 5 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित होने वाली पेंशन समागम रैली में पूरे जोश खरोश के साथ प्रतिभाग करने का दृढ़ संकल्प लिया। राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष और महामंत्री ने पूरे कुमांऊ मंडल में जिला से ब्लाक स्तर तक एनएमओपीएस को मजबूती प्रदान करवाने का संकल्प लिया।
प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली और प्रांतीय महामंत्री ने एक अक्टूबर की दिल्ली रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी सम्मानित क्रांतिकारी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और पांच नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल में एनएमओपीएस उत्तराखंड एक विशाल पेंशन समागम रैली करने जा रहा है जिसका राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान और प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली , मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली एवं उनकी कार्यकारिणी ने स्वागत किया और कहा कि एक अक्टूबर दिल्ली रामलीला मैदान की तरह पांच नवंबर 2023 श्रीनगर गढ़वाल के रामलीला मैदान में होने वाली पेंशन समागम महारैली को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा।एनएमओपीएस को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। और पूर्व की भांति अपना समर्थन देने का दृढ निश्चित दोहराया।
प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि जिस तरह प्रदेश के दस महासंघों, उत्तराखंड के सभी संघों और परिसंघों का एनएमओपीएस को समर्थन प्राप्त है और एनएमओपीएस के हर कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहें हैं उसी प्रकार क्रांतिकारियों की धरती श्रीनगर गढ़वाल में शिक्षक एवं कर्मचारियों की जायज मांग पुरानी पेंशन बहाली को रैली करेगा, जिसमें सभी संवर्ग के शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी इसमें प्रतिभाग करेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री ने राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष और महामंत्री रवि शंकर गुसाईं का जोरदार स्वागत किया।
रविशंकर गुसाईं मंडलीय महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ ने कहा कि हम एनएमओपीएस को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्लाक स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
स्वागत समारोह में एनएमओपीएस उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी सहित में सैकड़ों की संख्या में कुमाऊं मंडल से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहें, स्वागत समारोह के पश्चात एनएमओपीएस की प्रांतीय,जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी और सदस्यों ने परेड ग्राउंड मे राजकीय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सरकार जागरण रैली में प्रतिभाग किया, केन्द्रीय कार्यालय में मुकेश रतूड़ी प्रांतीय महासचिव, शांतुन शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, जगमोहन सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हर्षवर्धन जमलोकी प्रांतीय प्रचार मंत्री, रूचि पैन्यूली, हेमलता कजालिया, राजकीय शिक्षक संघ से आनंद सिंह बिष्ट,चेतन तिवारी,हरीश पाठक,डा धर्मेंद्र पनेरू , मनोज कुमार पाण्डेय,डा हेमचंद्र जोशी,यू वी चहल, गणेश जोशी ,इन्द्रजीत तिवारी, विक्रम पंत,डा ए के डुंगराकोटी, जीवन चन्द्र तिवारी, गिरीश बिष्ट और एनएमओपीएस की मंडल कार्यकारिणी विकास शर्मा, सदाशिव भास्कर, रंजीत कौर, सुखदेव सिंह, सत्येन्द्र कुमार, पुष्कर राज बहुगुणा आदि उपस्थित रहे। और इसके पश्चात पूरी एनएमओपीएस उत्तराखंड की प्रांतीय मंडलीय जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों ने राजकीय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सरकार जागरण रैली में परेड ग्राउंड में प्रतिभाग किया।