नौगांव के पास दर्दनाक हादसा, पिता पुत्री की हुई मौत
नौगांव – जनपद उत्तरकाशी के नौगांव नगर पंचायत वार्ड–7 मुलाना खड्ड के पास लगभग 11 बजे पुरोला से देहरादून जा रही बस संख्या (UK07PA4427) की चपेट में एक बाइक सवार आ गया जिसमें तीन बच्चे भी सवार थे ।बाइक सवार पिता व एक पुत्री की मौत हो गई।बाइक सवार गांव से बच्चों को लेकर आ रहा था ,बैंड पर टर्न लेने के दौरान बस के पिछले हिस्से से टकरा गया। जिससे पीछे बैठी बच्ची सिमरन (6 वर्ष) छिटककर बस के टायर के नीचे आ गई। ओर उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पिता (राजमिस्त्री) सुरजन शाह (43) पुत्र हरि शाह निवासी गांव भंकोली तहसील पुरोला गंम्भीर घायल को पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए। जहां डाक्टरों ने सुरजन को मृत घोषित कर दिया। बाइक पर मृतक सुरजन के दो ओर बच्चे भी थे। जिसको गंभीर चोटें आई। दोनों बच्चों का (गुंजन व सत्यम) को सीएचसी के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया है। हादसे के बाद से परिजनों/परिचितों का रो–रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बस चालक व बस को अपने कब्जे में ले लिया।