उत्तराखंड

पौड़ी से गुमशुदा युवक को दून पुलिस ने ऋषिकेश से किया सकुशल बरामद

युवक की मानसिक स्थिति ठीक न होने की जानकारी देते हुए परिजनों ने लक्ष्मण झूला थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी*

युवक की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने जताया दून पुलिस का आभार

देहरादून  – पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  के निर्देशों पर प्रदेश भर में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने अपने थाना क्षेत्रों से गुमशुदा चल रहे व्यक्तियों की तलाश हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट की टीम को ऋषिकेश क्षेत्र में श्यामपुर फाटक के पास एक युवक भटकता हुआ दिखाई दिया, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। टीम द्वारा युवक के संबंध में जानकारी हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया व आसपास के थानों से संपर्क स्थापित किया गया तो उक्त युवक की पहचान अंकित जोशी पुत्र भगत राम निवासी ग्राम कुकरेतीधार यमकेश्वर, थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई तथा उसके दिनाँक 25/10/2024 से यमकेश्वर क्षेत्र से गुमशुदा होने तथा लक्ष्मण झूला थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी मिली।

जिस पर टीम द्वारा लक्ष्मण झूला थाने के माध्यम से उक्त युवक के परिजनों से संपर्क स्थापित करते हुए युवक की माता जी एवं उसके भाई मोंटी को बुलाया गया तथा युवक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जो दिंनाक 25/10/2024 की प्रातः बिना किसी को बताये घर से कहीं चला गया था, तथा परिजनों द्वारा तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। युवक के सकुशल वापस मिलने पर परिजनों द्वारा देहरादून पुलिस की प्रशंसा करते हुए ऑपरेशन स्माइल की टीम का आभार व्यक्त किया गया।

ऑपरेशन स्माइल टीम

1- म०हे०कां० रचना डोभाल
2- कां० मुकेश कुमार
3- कां० प्रवीण सैनी
4- कां० सुमित कुमार
5- कां० विमल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!