उत्तराखंड

प्राथमिक विद्यालय के जनपदीय खेल प्रतियोगिता हुई शुरू

जनपद से लगभग 500 बच्चे ले रहे हैं भाग

पुरोला- पुरोला स्टेडियम में आज जनपद स्तरीय प्राथमिक विद्यालय की क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने सरस्वती प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया, इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। जनपद स्तर से पहुंचे प्रतिभागियों ने खेल मैदान में मार्च पास्ट निकाला कर जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगी की औपचारिक शुरुआत की गई।

जनपदीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जनपद के छः विकासखंडों से लगभग 500 प्रतिभागि इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे। स्कूलों की टीमों ने मार्च पास्ट निकालते हुए मुख्य अतिथि को परेड सलामी दी।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी, विनोद रतूड़ी, त्रेपन सिंह रावत, मनोहर पंवार, सुरेंद्र चौहान, जनक चौहान, रघुवीर सिंह चौहान, धनविर चौहान, राजेश गोयल, चरण असवाल, पृथ्वी सिंह रावत,देवी प्रसाद बिजलवान, सुखदेव नौडियाल, शूरवीर सिंह पडियार, राजेंद्र गुसाईं, विनोद असवाल, विजय राज असवाल,शुशील गुसाईं, रमेश चौहान, बृजमोहन भट्ट, राकेश राणा,संगीता गोयल, निर्मला असवाल, कविता जैन,चंद्रभूषण बिजल्वाण सहित मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!