उत्तराखंड

देहरादून थाना नेहरू कालोनी पुलिस सत्यापन पर उठी अंगुली,पुलिस थाना के कुछ दूरी पर जमकर चल रहा है शराब का कारोबार

देहरादून – राजधानी में नशा का कारोबार खूब फल फूल रहा है जबकि मुख्यमंत्री ने 2025 तक पूरे उत्तराखंड को नशामुक्त करने का संकल्प ले रखा है ,पुलिस लगातार कार्यवाही भी कर रही है।
मथुरोंवाला डांडी महिलाओं ने जगह जगह हो रहे नशे के कारोबार को लेकर पुलिस से शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने हमेशा नजरअंदाज किया।महिलाओं ने स्वयं जाकर एक फास्ट फूड की दुकान  जो दून यूनिवर्सिटी रोड से मोथरोवाला बायपास होकर जाता है वहां  छापा मारा तो वहां पर माल्टा शराब के कई पाउच मिले,जब महिलाओं ने विरोध किया तो होटल मालिक उन्हें डराने धमकाने लगा।पुलिस को मौके पर बुलाया गया ,लेकिन पुलिस अनजान की तरह कार्यवाही करने लगी जबकि यह दुकान नेहरु कालोनी थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है ।आरोपी अपना नाम गौतम बता रहा है जिसके पास अपना आधारकार्ड तक नहीं है ।पुलिस की इस लापरवाही से कई होटलों में अवैध धंदे चल रहे हैं ,जबकि एसएसपी स्वयं पैदल सड़कों पर हर तरह की कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा है कि उत्तराखंड में बाहरी लोगों के द्वारा इस तरह अवैध धंधे चलाये जा रहे हैं जिस कारण हमारे  युवाओं को नशे की तरफ धकेला जा रहा है, पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है कि जो आरोपी  इस धंधे को कर रहा है उसके पास आधारकार्ड तक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!