पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
धरासू – आमजन को नशा, साइबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज दिनांक 06.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व में चौकी गेंवला पुलिस द्वारा बगियाल खेत गांव में पुलिस की चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि नशा एक धीमा जहर है,
जो धीरे–धीरे हमारे शरीर को खत्म कर देता है, हमें खुद को और अपने बच्चों को नशे से दूर रखना है। साइबर सुरक्षा के प्रति जानकारी देते हुए अनजान लोगों/फोन कॉल पर किसी के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, किसी को अपना ओटीपी न देने के साथ ही डिजिटल अरेस्ट के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया, किसी भी वित्तीय साइबर की घटना होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करने की हिदायत दी गई।
इसके अतिरिक्त महिला संबंधी अपराध एवं अधिकारों की प्रति महिलाओं को सजग करते हुए नए कानूनों की जानकारी देकर महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस द्वारा सभी ग्रामीणों को गांव में बाहर से आए मजदूरों व किरायेदार के रूप में रह रहे लोगों का पुलिस सत्यापन करवाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि के संबंध में पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।