चोरी के प्रकरण में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने किया एक और अभियुक्त को गिरफ्तार
उत्तरकाशी – जसपुर उत्तरकाशी निवासी व्यक्ति संजय भट्ट के घर पर दिनांक 28-29 नवम्बर की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से समान चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली उत्तरकाशी पर पंजीकृत अभियोग में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 04.12.2024 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त घटना को अंजाम देने के सम्बन्ध में बताया गया था, जिसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी रखी गयी, ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुये पुलिस टीम द्वारा प्रकरण से सम्बन्धित दूसरे अभियुक्त कृषण प्रसाद भट्ट उर्फ कान्ता प्रसाद को कल दिनांक 06.12.2024 को तेखला बाईपास बडेथी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त- कृषण प्रसाद उर्फ कान्ता प्रसाद पुत्र कुशलानन्द नौटियाल निवासी ग्राम भेटियारा उत्तरकाशी उम्र – 38 वर्ष।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 श्री विनोद पंवार
2-हेड कानि0 भास्कर प्रकाश
3- कानि0 प्रेम कुमार
4-कानि0 दीपक चौहान