शिक्षा मंत्री के आदेश को भी नहीं मानते अधिकारी,10 दिन बाद भी नहीं हुए अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर
10 दिन बाद भी नहीं हुए अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर शिक्षक संगठन हुआ नाराज
शिक्षा संगठन ने 11 दिसम्बर से आंदोलन की दी चेतावनी
देहरादून -उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 29 नवम्बर को शिक्षा अधिकारियों की बैठक में सख्त लहजे से कहा कि 10 के भीतर अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर हो जाएंगे, लेकिन 10 दिन की अवधि भी पूरी हो गयी, जो शिक्षक सालों से अपने ट्रांसफर की राह देख रहे हैं वे हमेशा हतास हो जाते हैं।शिक्षा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामसिंह चौहान व महामंत्री रमेश पैन्यूली ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि यदि कल मंगलवार तक अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर नही हुए तो 11 दिसम्बर से आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों द्वारा संगठन के लोगों को भी इधर से उधर भगाने में लगी है जबकि निदेशालय से फाइल सचिवालय में पहुँच चुकि है ,एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है अभी तक लिस्ट जारी नहीं हुई है।प्रदेश अध्यक्ष ने निदेशालय जाकर निदेशक एस0बी0जोशी को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि 11 दिसंबर से पहले ट्रांसफर नहीं हुए तो 11 दिसंबर को अंदोलन शुरू किया जायेगा।