उत्तराखंड

उत्तराखण्ड एसटीएफ व थाना रानीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑप्रेशन में 25000रु. का ईनामी गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गयी है गिरफ्तारी

एसएसपी एसटीएफ की रणनीति के तहत हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर क्षेत्र से की गई है जोकि विगत 01 वर्षों से उत्तराखण्ड के वाहनचोरी के मामले में वांछित था। फरार चल रहा थ

 गिरफ्तार ईनामी के ऊपर उ0प्र0 व उत्तराखण्ड में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नकबजनी, वाहनचोरी, ठगी व धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट के कुल 33 मुकदमें पंजीकृत हैं। जिसकी मु0नगर के थाना ककरोली में हिस्ट्रीशीट खुली थी

देहरादून – उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक  दीपम सेठ द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा धर-पकड़ के आदेश अपनी टीमों को दे रखे हैं, इसी क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के दिशा-निर्देशन में दिनाँक 08-12-24 को उत्तराखण्ड एसटीएफ व थाना रानीपुर पुलिस द्वारा एक ज्वाइंट ऑपरेशन में थाना रानीपुर के 25000 रु. के ईनामी अपराधी फिरोज कुरैशी पुत्र इकबाल उर्फ बाला निवासी ककरोली, जिला मुजफ्फरनगर को जनपद मुजफ्फरनगर के ककरोली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के ऊपर थाना रानीपुर में दिनाँक 12/02/2024 में वादी असलम पुत्र असगर निवासी ग्राम राजपुर पोस्ट गढ़ मीरपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 11-02-2024 को अपनी बुलेरो गाड़ी के चोरी होने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। तब से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मु0आरक्षी रियाज अख्तर व आरक्षी मोहित वर्मा की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा बताया कि गिरफ्तार ईनामी फिरोज कुरैशी के विरुद्ध थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार के एक व्यक्ति असलम द्वारा अपने वाहन बोलेरो चोरी होने के सम्बन्ध में मुकदमा थाना रानीपुर में पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त फिरोज कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रानीपुर क्षेत्र से उक्त वाहन को चोरी किया था। तथा फरार हो गया था। थाना रानीपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना की गयी थी लेकिन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नही आया। तथा एसएसपी हरिद्वार द्वारा 25000रु. का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार ईनामी फिरोज एक हार्डकोर अपराधी है जिसके ऊपर उत्तराखण्ड, हरियाणा व उ0प्र0 में लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, वाहनचोरी, ठगी व धोखाधड़ी, नकबजनी व गैंगस्टर एक्ट के कुल 33 मुकदमें दर्ज हैं। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ द्वारा काफी दिनों से कार्य किया जा रहा था कल एसटीएफ को एक गोपनीय टिप्स मिलने पर मेरे द्वारा एक टीम मुजफ्फरनगर भेजी गयी, टीम द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरोली क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गयी है। उत्तराखण्ड एसटीएफ का ईनामी अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. फिरोज कुरेशी पुत्र इकबाल उर्फ वाला, निवासी ककरोला, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश। उम्र- 26 वर्ष

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का विवरण-
1.मु0अ0सं0-53/2024, धारा 379,411,34 भा0द0वि0, थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।
2.मु0अ0सं0-295/2018, धारा 307 भा0द0वि0, थाना ककरोली जनपद मुजफ्फरनगर।
3.मु0अ0सं0-296/2018, धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना ककरौली मुजफ्फरनगर।
4.मु0अ0सं0-427/2028, धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना ककरोली जनपद मुजफ्फरनगर।
5.मु0अ0सं0-2/2019, धारा 307 भादवी, थाना ककरोली जनपद मुजफ्फरनगर।
6.मु0अ0सं0-04/2019, धारा 41 102 सीआरपीसी व 420, 467, 468 भादवी, थाना ककरोली जनपद मुजफ्फरनगर।
7.मु0अ0सं0-64/2019, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ककरोली जनपद मुजफ्फरनगर।
8.मु0अ0सं0-169/2020, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना ककरोली जनपद मुजफ्फरनगर।
9.मु0अ0सं0-139/2024, धारा 302 बीएनएस,थाना काकरोली जनपद मुजफ्फरनगर।
10.मु0अ0सं0-1906/2016, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
11.मु0अ0सं0-1902/2016, धारा 307,411,414,420,467,468,471भा0द0वि0, थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
12.मु0अ0सं0-1400/2017, धारा 392, 402 भादवी थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर।
13.मु0अ0सं0-1404/2017, धारा 379,411 भादवी थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर।
14.मु0अ0सं0-1406/2017, धारा 307 भादवी थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर।
15.मु0अ0सं0-1407/2017, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर।
16.मु0अ0सं0-1410/2017, धारा 420,467,468,471 भा0द0वि0, थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर।
17.मु0अ0सं0-236/2018, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर।
18.मु0अ0सं0-1053/2018, धारा 379/411 भा0द0वि0, थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर।
19.मु0अ0सं0-128/2018, धारा 307 भा0द0वि0, थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर।
20.मु0अ0सं0-129/2018, धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर।
21.मु0अ0सं0-6/2019, धारा 420 भा0द0वि0, व 41,102 सीआरपीसी थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर।
22.मु0अ0सं0-4/2019, धारा 307 भा0द0वि0, थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर।
23.मु0अ0सं0-516/2019, धारा 380,411 भा0द0वि0, थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर।
24.मु0अ0सं0-22/2020, धारा 307,414 भा0द0वि0, थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर।
25.मु0अ0सं0-23/2020, धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम, थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर।
26.मु0अ0सं0-41/2019, धारा 307 भा0द0वि0, थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
27.मु0अ0सं0-43/2021, धारा 414,420,465,468 भा0द0वि0, थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
28.मु0अ0सं0-183/2024, धारा 307 भा0द0वि0, व 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर।
29.मु0अ0सं0-146/2024, धारा 305(2),317(2) बीएनएस थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर।
30.मु0अ0सं0-798/2018, धारा 379,411भा0द0वि0, थाना इचौली जनपद मेरठ।
30.मु0अ0सं0-798/2018, धारा 379,411भा0द0वि0, थाना इचौली जनपद मेरठ।
31.मु0अ0सं0-295/2019, धारा 147,148,149,307,323,336,504 भा0द0वि0, थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
32.मु0अ0सं0-26/2020, धारा 380 भा0द0वि0, थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर।
33.मु0अ0सं0-3/2017, धारा 307,414 भा0द0वि0, थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर।

एसटीएफ उत्तराखण्ड टीम
1. निरीक्षक एम0पी0सिंह
2. उ0नि0 बृजभूषण गुररानी
3. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
4. मु0आरक्षी रियाज अख्तर 5. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
6. आरक्षी मोहित वर्मा
7. किशन चन्द्र
थाना रानीपुर टीम
1. प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी
2.उप निरीक्षक अर्जन कुमार
3.आरक्षी हरीश राना
4.आरक्षी प्रेम
5.आरक्षी नरेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!