राष्ट्रीय

तेज रफ्तार डंपर के अगले हिस्से में फंसकर बाइक सवार लगभग आठ किमी दूर घसीटता चला, शरीर के हुए कई टुकड़े

कानपुर -कानपुर के घाटमपुर में  रात को तेज रफ्तार डंपर के अगले हिस्से में फंसकर बाइक सवार लगभग आठ किमी दूर घिसटता चला गया। लोगों के पीछा करने पर चालक वीरपुर गांव के पास डंपर खड़ा कर भाग निकला।

हादसे में युवक की मौत हो गई। शरीर के कई टुकड़े होने से  पुलिस ने समेटकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात एक बाइक सवार युवक घाटमपुर की ओर से पतारा कस्बे की ओर आ रहा था। पतारा में ही तेज रफ्तार जा रहे डंपर के अगले हिस्से में बाइक समेत युवक फंस गया। आसपास मौजूद लोगों ने डंपर को रोकने की कोशिश की।

इस पर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और बाइक समेत युवक को घसीटता हुआ तकरीबन सात-आठ किलोमीटर दूर भगा लग गया। लोगों को पीछे आता देख वीरपुर गांव के पास डंपर खड़ाकर चालक भाग गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से डंपर में फंसी बाइक और युवक के शव को किसी तरह निकाला। बाइक के परखचे उड़ गए थे और घिसटने से शव जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गया था।

आरटीओ पोर्टल पर नाम शुभम पता गोविंदनगर दिखा
पुलिस ने किसी तरह शव को समेट कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने जानने की कोशिश की तो आरटीओ के पोर्टल पर शुभम द्विवेदी, गोविंदनगर कानपुर का नाम शो हो रहा था। पुलिस के मुताबिक शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!