सभी छात्र/छात्राओ को सामाजिक न्याय की जानकारी देना महत्वपूर्ण – जिला जज
टिहरी – दिनाकः14-12-2024 को ऑल सेन्ट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के बाल मेला के वार्षिकोत्सव के अवसर मुख्य अतिथि माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्य्क्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता जी द्वारा किया गया,जिसमे माननीय जिला जज द्वारा सभी जनमानस व अभिभावकों को जीवन मे किस तरह से एक सामाजिक प्राणी बनना है और कैसे जीवन ज़िना है के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई,इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पाण्डेय जी,सीनियर सिविल जज/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद याकूब जी,स्कूल के प्रवन्धक /फादर सी0वी0 सेविष्टिन,प्रधानाचार्य दीपाण्डु,रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया, विकाश डंगवाल, रत्नपाल सिंग,अध्यापक श्री विक्रम सिंह कठैत, समस्त शिक्षकगण, अभिभावक,छात्र/छात्राये आदि उपस्थित रहे,तथा विद्यालय द्वारा कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।