अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर में जल्दी होगी साकारात्मक कार्यवाही- डॉ0 एस0बी0 जोशी
देहरादून – शिक्षा विभाग में लंबे समय से इंतजार करने वाले शिक्षकों की जल्दी ही मांग पूरी होने वाली है।शिक्षा निदेशालय से अनुमोदन की फाइल को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है ,शिक्षा मंत्री डॉ0धन सिंह रावत देहरादून में न होने के कारण एक दो दिन का समय और लगने की सम्भावना है।
निदेशक डॉ एस0 बी0 जोसी ने कहा कि जल्दी ही सकारात्मक परिणाम आने वाले हैं ,जब तक आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक कहना जल्दबाजी होगा।
सैकड़ों शिक्षाको का अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर में अनेकों तकनीकी दिक्कतें आती रही उसे ठीक करने में कई महीने लग गये।जिस कारण ज्यादा समय हो गया।
वहीं शिक्षाकों ने भी कई बार आन्दोलन के द्वारा मांग करते रहे।प्रदेश शिक्षा संगठन के प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि संगठन रातदिन शिक्षाकों के हित के लिये कार्य कर रहा है जल्दी ही परिणाम आने वाले हैं।